JanjgirChampa Crocodile : लीलागर नदी के किनारे 5 फीट का मगरमच्छ मिला, क्रोकोडाइल पार्क में छोड़ा गया मगरमच्छ, छग का एकमात्र क्रोकोडाइल पार्क कोटमीसोनार गांव में मौजूद, आसपास के जगहों से लगातार मिलते रहता है मगरमच्छ, रेस्क्यू कर मगरमच्छ को छोड़ा जाता है क्रोकोडाइल पार्क में

जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा क्षेत्र के पोड़ीदल्हा गांव की लीलागर नदी के किनारे से 5 फीट के मगरमच्छ को पकड़ा गया है. इसके बाद मगरमच्छ को क्रोकोडाइल पार्क कोटमीसोनार में छोड़ा गया. आपको बता दें, कोटमीसोनार गांव के तालाबों, कर्रा नाला सहित आसपास के जगहों लगातार मगरमच्छ मिलते रहते हैं.



दरअसल, कोटमीसोनार गांव की लीलागर नदी के किनारे एक मगरमच्छ घूमता हुआ ग्रामीणों को दिखाई दिया. इसके बाद ग्रामीणों ने 5 फीट के मगरमच्छ को पकड़कर कोटमीसोनार गांव के क्रोकोडाइल पार्क में छोड़ दिया है.

इसे भी पढ़े -  Sakti Child Death : डेढ़ साल के मासूम बच्चे की घर के पीछे डबरी में डूबने से हुई मौत, खेलते-खेलते डबरी में जा गिरा मासूम, शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंपा गया

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ का एकमात्र क्रोकोडाइल पार्क, जांजगीर-चाम्पा जिले के अकलतरा क्षेत्र के कोटमीसोनार गांव में है, जहां 3 सौ से ज्यादा मगरमच्छ है. आसपास क्षेत्र में मिलने वाले मगरमच्छ को रेस्क्यू कर क्रोकोडाइल पार्क में छोड़ा जाता है.

इसे भी पढ़े -  Janjgir News : क़ृषि क्षेत्र में नवाचार करने वाले पांच किसान हुए सम्मानित, जांजगीर-चाम्पा के अलावा सक्ती और रायगढ़ के किसानों का हुआ सम्मान

Related posts:

error: Content is protected !!