Malkharouda News : दक्षिणमुखी मां अष्टभुजी के दर्शन करने पहुंचे नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत, विधायक रामकुमार यादव, अड़भार नगर पंचायत कृष्णा रात्रे एवं डभरा नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष प्रीतम अग्रवाल रहे मौजूद

सक्ती. जिले के मालखरौदा क्षेत्र के अड़भार के दक्षिणमुखी मां अष्टभुजी के दर्शन करने नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत पहुंचे. नवरात्रि में मां अष्टभुजी के दर्शन करने भक्तों की भीड़ लगी हुई है. नवरात्रि में जिले के अलावा आसपास के जिलों से भी श्रद्धालु मनोकामना लेकर मां अष्टभुजी के दर्शन करने पहुंच रहे हैं.



दरअसल, अड़भार की मां अष्टभुजी मंदिर में दक्षिणमुखी प्रतिमा विराजमान है. मां अष्टभुजी आठ भुजाओं वाली हैं. कोलकाता की दक्षिणमुखी काली माता और अड़भार की दक्षिणमुखी मां अष्टभुजी देवी मंदिर के अलावा और कहीं भी देवी की प्रतिमा दक्षिणमुखी नहीं है. नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने मंदिर पहुंचकर दक्षिणमुखी मां अष्टभुजी की आरती कर दर्शन प्राप्त किया.

इसे भी पढ़े -  Akaltara Knife Attack : कोटगढ़ गांव में युवक पर चाकू से हमला करने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार, आरोपी भेजे गए न्यायिक रिमांड में जेल

इस दौरान चन्द्रपुर विधायक रामकुमार यादव, अड़भार नगर पंचायत के अध्यक्ष कृष्णा रात्रे, डभरा नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष प्रीतम अग्रवाल, साक्षी युगलकिशोर बंजारे, विकास तिवारी सहित अन्य जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता मौजूद थे.

error: Content is protected !!