ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल, बनारी, जांजगीर में समर कैम्प के तृतीय दिवस में विविध गतिविधि आयोजित

ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल, बनारी, जाँजगीर में संस्था के संचालक आलोक अग्रवाल एवं प्राचार्य श्रीमती सोनाली सिंह जी के निर्देशन में समर कैम्प के तृतीय दिवस में विविध गतिविधि आयोजित की गई। तृतीय दिवस में मुख्य प्रशिक्षक के रूप में कपिल राजपूत (तीरंदाज सहायक प्रशिक्षक, राह अकेडमी राजनांदगाव), राकेश शर्मा (वुड आर्टिस्ट) रहे। इनके साथ ही रंगोली एवं स्केच आर्टिस्ट ममता देवांगन (जाँजगीर), नितेश सिंह (स्केटिंग प्रशिक्षक, नागपुर), रिया सिदार (शास्त्रीय कथक नृत्य प्रशिक्षक) उपस्थित रहें। इन प्रशिक्षकों द्वारा समर कैम्प के प्रतिभागी विद्यार्थियों को विविध कलाओं का प्रशिक्षण दिया गया। समर कैम्प की शुरूआत योग एवं ध्यान से किया गया।



सुश्री रिया सिदार एवं प्रीति कहरा द्वारा विद्यार्थियों को कथक नृत्य का प्रशिक्षण दिया गया। साथ ही नितेश सिंह द्वारा स्केटिंग का प्रशिक्षण भी दिया गया। विशेष प्रशिक्षण के रूप में कपिल राजपूत द्वारा विद्यार्थियों को तिरंदाजी कला के संबंध में सम्पूर्ण जानकारी प्रदान की गई। साथ ही, साथ विद्यार्थियों को बताया गया की धनुष तीन प्रकार के होते है – रिकर्व, कंपाउंड और बेयरबो। रिकर्व बो एकमात्र उपकरण है जिसे ओलंपिक गेम्स में इस्तेमाल किया जाता है। एक रिकर्व आर्चर धनुष की तारों को अपने मुह की ओर खींचता है और लक्ष्य पर निशाना बनता है। कपिल राजपूत द्वारा विद्यार्थियों को निशाना साधना सीखाया गया।

इसे भी पढ़े -  Sakti News : नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल ने अपनी घोषणा पर किया

तत्पश्चात् वुड आर्टिस्ट राकेश शर्मा द्वारा प्रतिभागी विद्यार्थियों को काष्ठ्य कला के संबंध में सम्पूर्ण जानकारी प्रदान करते हुए लकडी में आकृति उकेरना सीखाया गया। तीरंदाजी कला तथा काष्ठ्य कला सीखकर विद्यार्थी उत्साहित नज़र आए। समर कैम्प के तृतीय दिवस में उपरोक्त कलाओं के साथ-साथ समूहवार विद्यार्थियों को आर्ट एण्ड क्रॉफ्ट, संगीत, कैनवा मल्टीमीडिया डिजाइन, बॉल गेम इत्यादि कलाओं का भी प्रशिक्षण संस्था के शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा दिया गया। आए हुए अतिथियों का सम्मान संस्था द्वारा प्रतीक चिन्ह एवं उपहार देकर किया गया। संस्था द्वारा विद्यार्थियों के लिए पेय पदार्थ की व्यवस्था की गई थी।

इसे भी पढ़े -  ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल, बनारी, जांजगीर में समर कैम्प के द्वितीय दिवस में विविध गतिविधि आयोजित

समर कैम्प के चौथे दिन विशेष गतिविधि के रुप में बाल-वाटिका के विद्यार्थियों के लिए संस्था प्रांगण में रैन डान्स एवं कक्षा-तीसरी से बारहवीं तक के विद्यार्थियों के लिए पूल पार्टी एवं ट्रेजर हंट की (आनंदम धाम, अमरताल) व्यवस्था की गई है। समर कैम्प के तृतीय दिवस के सफल संचालन में संस्था के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं, एडमिन स्टॉफ एवं ग्रुप डी स्टॉफ का विशेष योगदान रहा।

इसे भी पढ़े -  Kharod News : जम्मू कश्मीर के पहलगांव में हुए कायराना आतंकी हमले के विरोध में बैठक

error: Content is protected !!