सक्ती. ग्राम मसानियाकला की पावन धरा में शानदार 8वें वर्ष अखण्ड नवधा रामायण के आयोजन का शुभारंभ हुआ जिसके मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल मौजूद रहे. विशिष्ठ अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य विद्या सिदार, नपा उपाध्यक्ष भारत यादव, महबूब खान, सोनू कुरैशी, पिंटू ठाकुर, कमलेश, राहुल अग्रवाल उपस्थित रहे. नवधा रामायण के इस पावन अवसर पर पूरे गांव में ज्योति कलश सर पर लेकर महिलाएं गांव का भ्रमण करते हुए आयोजन स्थल तक पहुंची. उसके बाद अतिथियों द्वारा पूजा अर्चना दीप प्रज्वलित कर आयोजन की शुरुआत की गई. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नपा अध्यक्ष ने कहा कि नवधा रामायण के गांव में होने से पूरे गांव में एकता भाई चारा आपसी प्रेम के साथ पूरा गांव एकजुटता के साथ भक्ति के रंग में डूबे रहता है, पूरा गांव एक साथ भंडारा करता है भागवत कथा का श्रवण करता है इससे गांव में सुख शांति समृद्धि आती है. उपस्थित सभी अतिथियों का ग्रामवासियों के द्वारा स्वागत सत्कार किया गया.
उक्त आयोजन को सफल बनाने में सरपंच जयंत जांगड़े, उपसरपंच सविता सुनील शुक्ला, अशोक थवाईत, सुनील शुक्ला, गनपत, योगेश, सोनू अग्रवाल, बलभद्र, भारत, सहित समस्त ग्रामवासियों का भरपूर योगदान रहा है.