Sakti News : सकरेलीकला में अखंड नवधा रामायण का हुआ भव्य समापन, नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल ने मुख्य अतिथि के रूप में हुए शामिल

सक्ती. सकरेलीकला में श्रद्धा और भक्ति के साथ आयोजित अखंड नवधा रामायण पाठ का समापन अत्यंत भव्यता और आध्यात्मिक वातावरण में सम्पन्न हुआ. समापन अवसर पर नगर पालिका सक्ती के अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे. उन्होंने अपने उद्धबोधन में आयोजकों की सराहना करते हुए कहा कि धार्मिक आयोजनों से सामाजिक समरसता और आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार होता है.



यह कार्यक्रम ग्रामवासियों एवं स्थानीय रामायण मंडली के संयुक्त प्रयास से संपन्न हुआ, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया. समापन अवसर पर सुंदरकांड, आरती और प्रसाद वितरण का आयोजन भी किया गया. आयोजन समिति के द्वारा नगर पालिका अध्यक्ष का आभार प्रकट करते हुए उद्घाटन के अवसर पर पहुंचने पर गांव के अंधियारे को उजाले में तब्दील करवाया स्वयं के खर्चे से पूरे गांव के खंभों में स्ट्रीट लाइट लगवाया था. जिसकी सभी सकरेली कला ग्रामवासियों ने भूरी-भूरी प्रशंसा की. श्याम सुंदर अग्रवाल ने आयोजन समिति को बधाई देते हुए कहा कि ऐसे धार्मिक कार्यक्रम ग्राम्य जीवन में सद्भाव और संस्कारों को बढ़ावा देते हैं.

इसे भी पढ़े -  Akaltara Big Update : कोटमीसोनार गांव में 50 वर्षीय व्यक्ति की धारदार हथियार से हत्या का मामला, 7 आरोपी हिरासत में, पुलिस कर रही तफ्तीश...

विशेष अतिथि के रूप में राहुल अग्रवाल, मनीष कथूरिया, सामाजिक कार्यकर्ता तथा क्षेत्र के अन्य गणमान्य नागरिकों की भी उपस्थिति रही. कार्यक्रम के अंत में आयोजन समिति की ओर से सभी आगंतुकों का आभार प्रकट किया.

error: Content is protected !!