Sakti News : विगत 5 वर्षों से झुलकदम वासियों की डामरीकरण रोड पर हुए बड़े-बड़े गड्ढों को भरने की बहुप्रतीक्षित मांग हुई पूरी

सक्ती. विगत 5 वर्षो से झुलकदम वासियों की बहुप्रतीक्षित मांग थी धूल और रोड में हुए बड़े बड़े जानलेवा गड्ढों को भरने से निजात दिलाने हेतु डामरीकरण करवाया जाए जिस पर विगत जनप्रतिनिधियों के द्वारा किसी प्रकार का कोई ध्यान नहीं दिया गया. अब नए नगर पालिका अध्यक्ष दोनों वार्ड के नए पार्षदों के द्वारा इस पर तत्काल प्रभाव से ध्यान देते हुए, वार्ड नंबर 11 और 16 के अंतर्गत आने वाले झुलकदम रोड में उचित पहल करते हुए आज नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल, वार्ड नंबर 16 पार्षद लाला सोनी, वार्ड नंबर 11 पार्षद प्रतिनिधि संजय कश्यप की मेहनत से झुलकदम रोड में डामरीकरण का गड्ढों को भरने का नगर की सीमा से लेकर मनसा निवास तक का कार्य करवाया जा रहा है. जिससे मोहल्लेवासियों को धूल से बड़े-बड़े जानलेवा गड्ढों से निजात मिलेगी और मोहल्लेवासियों के।द्वारा रोड के बनने से समस्या का समाधान होने से सभी जागरूक जनप्रतिनिधियों का आभार प्रकट किया है.



इसे भी पढ़े -  Malkharouda News : छपोरा गांव के पंचायत भवन में 'एक पेड़ मां के नाम' के तहत किया गया पौधरोपण, SDM, मालखरौदा जनपद पंचायत उपाध्यक्ष, CEO रहे मौजूद, मालखरौदा जपं उपाध्यक्ष ने लोगों से अभियान में जुड़ने की अपील की

error: Content is protected !!