Sakti Accident : परसदा चौक के पास बोलेरो और अर्टिगा कार आपस में टकराई, 2 लोगों को आई चोट, बोलेरो पलटी, मौके पर जुटी भीड़

सक्ती. हसौद के परसदा चौक के पास बोलेरो और अर्टिगा कार आपस में टकरा गई. घटना में 2 लोगों को चोट आई है. हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई है.



हसौद थाना प्रभारी अनवर अली ने बताया कि बोलेरो, सारंगढ़ से जशपुर जा रही थी, वहीं अर्टिगा कार सरसींवा से पिसौद जा रही थी. हसौद के परसदा चौक के पास पहुंची थी कि दोनों कार आपस में टकराने के बाद बोलेरो पलट गई. हादसे में 2 लोगों को चोट आई है. मामले में पुलिस द्वारा जांच की जा रही है.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Big Update : इधर शिवनाथ नदी पर रेस्क्यू करते 4 दिन से परेशान होती रही SDRF और DDRF की टीम, ...और दिल्ली पहुंच गया था युवक, फिर वापस आते वक्त बिलासपुर में मिला... डिटेल में पढ़िए...

error: Content is protected !!