Champa Accident : बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई, हादसे में बाइक सवार 3 युवकों को आई गंभीर चोट, तीनों घायलों का जिला अस्पताल में चल रहा इलाज, चांपा के हनुमान धारा के पास की घटना

जांजगीर-चाम्पा. चांपा थाना क्षेत्र के हनुमान धारा के पास बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. हादसे में बाइक में सवार 3 युवकों को गंभीर चोट आई है और तीनों घायलों को डायल 112 की टीम के द्वारा जिला अस्पताल लाया गया है, जहां तीनो घायलों का इलाज चल रहा है.



जानकारी के अनुसार, चाम्पा के वार्ड नं 1 के रहने वाले 3 दोस्त लक्ष्यदीप देवांगन, कुनाल चौहान और तरुण कश्यप, बाइक में सवार होकर कुदरी बैराज नहाने के लिए जा रहे थे, तभी हनुमान धारा के पास बाइक अनियंत्रित हो गई और पेड़ से टकरा गई. हादसे में तीनों को गंभीर चोट आई है, जिन्हें चाम्पा के BDM अस्पताल से जांजगीर रेफर किया गया, जहां तीनों घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है.

इसे भी पढ़े -  Akaltara Loot : NH-49 में स्कोर्पियों सवार अज्ञात बदमाशों ने ट्रक का रास्ता रोककर 85 हजार रुपये की लूट, जुर्म दर्ज

error: Content is protected !!