जांजगीर-चाम्पा. चाम्पा के बस स्टैंड के पास पुरानी रंजिश को लेकर चाकूबाजी करने आले आरोपी युवक रोहित सोनी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. इधर, गम्भीर रूप से घायल व्यक्ति कोमल यादव को चाम्पा अस्पताल से बिलासपुर रेफर किया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है.
पुलिस के मुताबिक, चाम्पा के युवक रोहित सोनी के द्वारा कोमल यादव से रंजिश रखा जाता था. इसके बाद रोहित ने कोमल पर चाकू से हमला कर दिया. हमले से कोमल यादव के सीने में चोट आई है. वारदात की सूचना के बाद चाम्पा पुलिस ने जुर्म दर्ज किया और आरोपी युवक रोहित सोनी को गिरफ्तार कर लिया है.