Champa Murder : भतीजे ने 2 चाचा पर चाकू से हमला किया, एक की मौत, दूसरा गम्भीर, आरोपी भतीजा खुद भी घायल, …ये रही विवाद की वजह…

जांजगीर-चाम्पा. चाम्पा के कोटाडबरी में जमीन विवाद में भतीजे ने अपने 2 चाचा गणेश पटेल और भरत पटेल पर चाकू से हमला कर दिया. हमले से एक चाचा गणेश पटेल की मौत हो गई, वहीं दूसरे चाचा भरत पटेल की हालत गम्भीर है. विवाद में आरोपी भतीजा भेष पटेल भी घायल हुआ है. वारदात में घायल चाचा और आरोपी भतीजे को चाम्पा के अस्पताल में भर्ती किया गया है. घटना के बाद मौके पर चाम्पा पुलिस फहुंची और गणेश पटेल के शव को मर्च्युरी भिजवा दिया है. कल सुबह शव का पोस्टमार्टम होगा. पुलिस ने हत्या और हमले का जुर्म दर्ज किया है.



इसे भी पढ़े -  Janjgir Awareness Rally : महिला कल्याण सोसायटी द्वारा 'नशा मुक्ति अभियान' के तहत जन जागरूकता रैली निकाली गई

error: Content is protected !!