Dabhara News : खैरा में 5 दिवसीय आयोजित रामचरिस मानस में जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि आलोक पटेल हुए शामिल, कहा, ‘धार्मिक एवं सद्भावना को इस तरह आयोजनों से मिलता है बढ़ावा’

डभरा. खैरा गांव में 5 दिवसीय रामचरिस मानस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि आलोक पटेल शामिल हुए. कार्यक्रम में अखंड रामायण पाठ का आयोजन किया गया. जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया. श्रद्धालुओं ने रामचरित मानस के पाठ का श्रवण कर पुण्य लाभ प्राप्त किया.



इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि आलोक पटेल ने कहा कि इस तरह गांव में रामचरिस मानस के आयोजन से बचपन की यादें ताजा हो गई. आने वाले पीढ़ियों को बताने के इस तरह गांवों में आयोजन होते रहना चाहिए. हमेशा हमें अपने जीवन में भगवान श्रीराम जी की कथाओं को सुनना चाहिए, क्योंकि उनकी कथा सुनने से हमारा जीवन धन्य होता है. उन्होंने आगे कहा कि इस तरह के आयोजनों से धर्म के प्रति जागरूकता लाने का प्रयास किया जा वो सराहनीय है. इससे समाज में धार्मिक एवं सद्भावना को बढ़ावा मिलता है.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Big News : आदतन बदमाश गौरी उर्फ रोहित बर्मन को 1 साल के लिए जिलाबदर किया गया

error: Content is protected !!