जैजैपुर. जनपद पंचायत जैजैपुर में सरपंच संघ चुनाव में ठठारी गांव के सरपंच ऋषि बनाफर ने शानदार जीत दर्ज करते हुए अध्यक्ष पद की कमान संभाल ली. कुल 77 सरपंचों की भागीदारी वाले इस चुनाव में ऋषि बनाफर ने 35 वोट हासिल कर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी पर 14 मतों की बढ़त के साथ बाज़ी मारी है. चुनाव में उमाशंकर बर्मन को 21, पुरुषोत्तम नायक को 13 और नरेंद्र चंद्रा को 8 वोट प्राप्त हुए, लेकिन सबसे अधिक मतों के साथ ऋषि बनाफर ने यह सिद्ध कर दिया कि जनपद में अब एक अनुभवी नेतृत्व की आवश्यकता को सभी ने पहचाना है.
गौरतलब है कि ऋषि बनाफर 2015 में भी जनपद सदस्य रह चुके हैं. उनके पास जनपद और पंचायत स्तर की राजनीति का लंबा अनुभव है, जिसका लाभ अब पूरे जैजैपुर क्षेत्र को मिलेगा. जीत के बाद अपने उत्साहजनक भाषण में ऋषि बनाफर ने कहा कि यह पद मेरे लिए जिम्मेदारी का प्रतीक है और मैं सभी सरपंच साथियों को साथ लेकर जैजैपुर को राज्य के मानचित्र पर एक उदाहरण बनाना चाहता हूं. ऋषि बनाफर की यह जीत सिर्फ एक व्यक्ति की नहीं, बल्कि अनुभव, नेतृत्व और भरोसे की जीत है. जैजैपुर अब नई दिशा की ओर बढ़ चला है.