जांजगीर-चाम्पा. शिवरीनारायण के न्यू मार्केट की घड़ी दुकान में भीषण आग लग गई. आगजनी की वजह अभी स्पष्ट नहीं है. आग लगने के बाद मौके पर दमकल की 2 गाड़ी पहुंची. इसके बाद काफी मशक्कत से आग पर काबू पाया गया. दुकानदार को आगजनी से बड़ा नुकसान हुआ है. रिहायशी इलाके, कई दुकानों के बीच में घड़ी दुकान में आग लगने के बाद व्यापारी डर गए. राहत की बात रही कि वक्त रहते आग पर काबू पा लिया गया.
शिवरीनारायण के न्यू मार्केट में आग लगने की सूचना के बाद मौके पर स्थानीय व्यापारियों और लोगों की भीड़ जुट गई थी. इसके बाद मौके पर पुलिस की टीम भी पहुंची और दमकल की गाड़ी बुलाई गई. फिर जांजगीर के अग्निशमन केंद्र और केएसके प्लांट से 2 दमकल पहुंचे और मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.