JanjgiriChampa FIR : नुवोको सीमेंट प्लांट के असिस्टेंट मैनेजर से मारपीट, वीडियो वायरल, जनपद सदस्य समेत 4 लोगों के खिलाफ FIR

जांजगीर-चाम्पा. नुवोको सीमेंट प्लांट के असिस्टेंट मैनेजर से मारपीट का मामला सामने आया है और मारपीट वीडियो भी वायरल हो रहा है. मामले में मुलमुला पुलिस ने जनपद सदस्य बालमुकुंद वर्मा समेत 4 लोगों के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है.



जानकारी के मुताबिक, परसदा गांव निवासी बालमुकुंद वर्मा ने नुवोको सीमेंट प्लांट के असिस्टेंट मैनेजर जितेंद्र तिवारी को कुछ लोगों को नौकरी पर रखने कहा था. इस पर बात नहीं बनी तो जनपद सदस्य बालमुकुंद वर्मा ने पहले धमकाया था. फिर प्लांट के बाहर कार से निकालकर असिस्टेंट मैनेजर से मारपीट की गई. मारपीट का वीडियो भी वायरल हो रहा है. मामले में एफआईआर दर्ज कर मुलमुला पुलिस द्वारा जांच की जा रही है.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Big News : मछुआरा समितियों के हितों की उपेक्षा, पैसे लेकर पट्टा देने वाले दोषियों और लापरवाही करने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई को लेकर समिति के लोगों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा

error: Content is protected !!