Korba News : छत्तीसगढ़ मछुआ कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष भरत मटियारा के कोरबा प्रवास पर धीवर समाज ने किया आत्मीय स्वागत

कोरबा. छत्तीसगढ़ मछुआ कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष भरत मटियारा, 21 मई को एकदिवसीय कोरबा प्रवास पर रहे | सर्व प्रथम उन्होंने जिला पंचायत कोरबा के सभाकक्ष में जिले के मछुआ सहकारी समितिओं, समूहों की बैठक ली |



बैठक में उन्होंने मछली पालन विभाग अंतर्गत प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना, मछुआ दुर्घटना बीमा सहित अन्य योजनाओं की समीक्षा की तथा उपस्थित मत्स्य कृषकों को विभागीय योजनाओं का लाभ उठाकर मत्स्य उत्पादन में वृद्धि कर आय दुगनी करने हेतु प्रोत्साहित किया | उन्होंने सम्बंधित अधिकारीयों को सुशासन तिहार के माध्यम से शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी सभी मत्स्य कृषकों सहित अन्य नागरिकों तक पहुंचाने कहा | उन्होंने उपस्थित मत्स्य कृषकों को विभागीय योजनाओं का लाभ लेकर अपनी आर्थिक स्थिति में सुधार की जानकारी दी |

इसे भी पढ़े -  Champa Big News : बीडीएम अस्पताल में युवक के शव का डॉक्टर द्वारा पोस्टमार्टम करने से इंकार किया, ग्रामीणों ने हंगामा किया, फिर...

मछुआ कल्याण बोर्ड के नवनियुक्त अध्यक्ष भरत मटियारा को बिलासपुर संभाग आगमन एवं प्रथम कोरबा जिला आगमन पर धीवर समाज महासभा बिलासपुर संभाग एवं धीवर समाज ट्रस्ट कोरबा के पदाधिकारियों द्वारा शाल श्रीफल मोमेन्टो द्वारा स्वागत किया गया। इस अवसर पर धीवर समाज के वेद प्रकाश धीवर महासचिव धीवर समाज महासभा, अशोक जलतारे, राजेश धीवर, मनीष भीष्म मीडिया प्रभारी धीवर समाज महासभा, विजय धीवर, गणेशराम धीवर, कोमल जलतारे, दीपक धीवर, रवि ढीमर, दीनदयाल जलतारे, दामोदर धीवर, भोजराम धीवर सहित सैकड़ो की संख्या में धीवर समाज के साथ साथ मछुआरा समाज के लोग उपस्थित रहे |

इसे भी पढ़े -  Sheorinarayan Arrest : मवेशी की तस्करी करने वाला आरोपी शिवरीनारायण पुलिस के हत्थे चढ़ा, 7 मवेशी सहित परिवहन में प्रयुक्त पिकअप जब्त, केरा से बिलाईगढ़-टुण्ड्री की ओर ले जाया था तस्करी करने

error: Content is protected !!