जांजगीर-चाम्पा. नवागढ़ क्षेत्र के दहिदा गांव के हसदेव नदी पर रेत का अवैध उत्खनन करते खनिज विभाग की टीम ने 2 चेन माउंटेन को जब्त किया है. मामले में खनिज अधिनियम के तहत जुर्माना वसूलने की कार्रवाई की जाएगी. इस कार्रवाई के बाद रेत माफिया में हड़कंप है.



दरअसल, नवागढ़ के दहिदा गांव के हसदेव नदी में रेत की अवैध उत्खनन में लगातार शिकायत मिल रही थी. इसके बाद खनिज विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर रेत का अवैध उत्खनन करते 2 चेन माउंटेन को सील किया है. खनि अधिकारियों का कहना है कि मामले में खनिज अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी.






