भारतीय सेना के शौर्य और पराक्रम के सम्मान में नगर पंचायत खरौद में निकाली गई सिंदूर रैली, महिलाओं ने बढ़-चढ़कर रैली में लिया हिस्सा

जांजगीर-खरौद. हिंदुस्तान ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर पूरे राष्ट्र, प्रदेश, जिलों, गांव-गांव में देश के सैनिकों के शौर्य पराक्रम और सम्मान को लेकर मातृशक्तियों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, महिला समूह, स्वच्छता दीदीयो, समाज सेवियों एवं नगर के वरिष्ठ जनों के साथ दिव्यांगों द्वारा राष्ट्रीय ध्वज एवं भारत माता की जय हिंदुस्तान की सेना का जयकारा लगाते हुए नगर पंचायत खरौद के कार्यालय भवन से बजरंग चौक होते हुए लक्ष्मणेश्वर मंदिर, महामाया मंदिर, मांझापारा होते हुए गांधी चौक में समापन किया गया. इस अवसर पर महिलाओं द्वारा लाल साड़ी एवं सिंदूर लगाकर बढ़-चढ़कर रैली निकाली गई.
इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष गोविंद यादव, उपाध्यक्ष महेश्वर यादव, पार्षदगण नेहरू राही, हेकृष्ण साहू, हुलास राम साहू, परमानंद रोहिदास, गेदबाई आदित्य, दीपशिखा शोभित यादव, अमेरिका बाई सतनामी, नीलम यादव, मनोरंजन यादव, राम सहाय यादव, सत्यम सिदार, राजेश यादव, चंद्रवती सोनी, लव सोनी, कृष्ण कुमार आदित्य, राहुल यादव सहित बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित रही. इस कार्यक्रम का संचालन शरद चंद्र शर्मा एवं आभार प्रदर्शन मुख्य नगर पालिका अधिकारी सत्यनारायण देवांगन द्वारा किया गया.
इसे भी पढ़े -  Janjgir Awareness Rally : महिला कल्याण सोसायटी द्वारा 'नशा मुक्ति अभियान' के तहत जन जागरूकता रैली निकाली गई

error: Content is protected !!