Akaltara News : परसाहीनाला में नशाबंदी को लेकर महिला कमांडो का किया गया गठन, बड़ी संख्या में महिलाएं रही मौजूद, अकलतरा पुलिस ने महिला कमांडो को किया प्रोत्साहित

जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा थाना क्षेत्र के परसाहीनाला गांव में नशाबंदी, शराब पीने, पिलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने महिला कमांडो का गठन किया गया. इस दौरान अकलतरा पुलिस टीम, पंचायत जनप्रतिनिधि सहित बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद थी. अकलतरा पुलिस द्वारा नशाबन्दी को लेकर जागरूकता लाने के लिए महिलाओं को प्रोत्साहित किया गया.



दरअसल, परसाहीनाला गांव में छोटे बच्चे, बुजुर्ग नशा करने के आदी हो गए हैं. गांव में अवैध तरीके से नशाखोरी को बढ़ाते देखकर नशा को जड़ से खत्म करने गांव में महिला कमांडो का गठन किया गया है. इस पहल के बाद महिलाओं ने सहभागिता निभाई और नशाबन्दी के खिलाफ महिलाओं ने आवाज बुलंद की.

इसे भी पढ़े -  Janjgir-Sakti : जांजगीर में कोर्ट लाते वक्त एट्रोसिटी का आरोपी हुआ पुलिस हिरासत से फरार, अब तक पता नहीं चला... ड्यूटी में तैनात प्रधान आरक्षक और आरक्षक तैनात...

error: Content is protected !!