जांजगीर-चाम्पा. चाम्पा के अंडरब्रिज के पास की टीवी दुकान में भीषण आग लग गई. आगजनी की सूचना के बाद 2 दमकल की गाड़ी पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आगजनी से दुकानदार को लाखों का नुकसान हुआ है. फिलहाल, शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगने की आशंका जताई गई है.
चाम्पा के अंडरब्रिज के पास कुमार टीवी सेंटर की दुकान है. रात में दुकान बंद करके चले गए थे. सुबह 5 बजे दुकान में आग लगने की सूचना मिली. फिर दमकल को बुलाया और 2 दमकल की मदद से आग पर काबू पाया गया, तब तक दुकान के सभी सामान जलकर राख हो गए थे.