जांजगीर-चांपा विधायक ब्यास कश्यप ने की डीआरएम से भेंट

जांजगीर-चांपा. विधायक ब्यास कश्यप ने नैला रेलवे स्टेशन के पास रेल ओवर ब्रिज निर्माण सहित अन्य मांगों को लेकर आज दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के डीआरएम से भेंट कर चर्चा की।
उन्होंने उक्त मांगो को लेकर मई माह में हुए धरना प्रदर्शन में शासन के प्रतिनिधि मंडलो के साथ हुई वार्ता एवं सहमति के संबंध में डीआरएम का ध्यान आकृष्ट कराया। उन्होंने 7 मई को हुई सहमति पर शीघ्र अमल करने के लिए ज्ञापन सौंपा। अपने सौंपे गए ज्ञापन में उन्होंने उल्लेख किया है कि नैला रेलवे स्टेशन के पश्चिम केबिन के पास रेल ओवर ब्रिज निर्माण पर सहमति बनी है। गोंडवाना, दक्षिण बिहार और ज्ञानेश्वरी सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन के नैला रेलवे स्टेशन में ठहराव की मांग भी लंबे समय से की जा रही है। उक्त ट्रेनों के ठहराव के लिए यदि रेलवे जोन की ओर से कोई प्रस्ताव केंद्र सरकार को प्रेषित की गई हो तो उसकी प्रति उन्हें भी प्रदान की जाए ताकि उसके आधार पर स्वीकृति के लिए केंद्र से बात चित की जा सके।



इसे भी पढ़े -  Janjgir Child Death : तालाब में डूबने से 9 साल की बच्ची की मौत, नैला उपथाना क्षेत्र का मामला

आगे उन्होंने लिखा है कि नहरिया बाबा मंदिर के पास जो फुट ओवर ब्रिज बनाने की बात हुई है वह केवल पैदल पथ बनकर न रह जाए, वरन उससे होकर दोपहिया, तीनपहिया या चारपहिया वाहन भी जा सके। उन्होंने नैला रेलवे स्टेशन के अपग्रेडेशन कार्य की ओर भी ध्यान आकृष्ट करते हुए लिखा है कि ठेकेदार के सुस्त और मनमानी पूर्ण रवैए के कारण कार्य धीमी गति से चल रही है। इससे यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। नैला रेलवे स्टेशन के पश्चिम दिशा के प्लेटफॉर्म में एक फुट ओवर ब्रिज निर्माण की मांग भी रखी है इसके साथ ही नैला रेलवे स्टेशन के पश्चिम केबिन को जोड़ने वाली दोनों ओर की अप्रोच रोड की मरम्मत की मांग भी की गई है। डीआरएम रेलवे के द्वारा उपरोक्त सभी मांगो को शीघ्र पूरा करने का आश्वासन दिया गया है।

इसे भी पढ़े -  Kisaan School : नवाचार के काम को देखने किसान स्कूल पहुंचे एसपी विजय पाण्डेय, कहा, 'किसान स्कूल में आकर सकारात्मक ऊर्जा मिली', भोजली के लिए महिलाओं को गेहूं वितरित

error: Content is protected !!