Janjgir-Champa News : एक देश में दो विधान और दो निशान हटाने धारा 370 को हटाना संकल्प से सिद्धि है : इंजी. रवि पाण्डेय

जांजगीर-चांपा. “एक देश में दो विधान और दो निशान हटाने, धारा 370 को हटाना संकल्प से सिद्धि है.“ उक्त बातें कोड़ाभाट भाजपा मंडल के ’’संकल्प से सिद्धि’’ कार्यक्रम के कार्यशाला के अतिथि वक्ता भाजपा नेता इंजी. रवि पाण्डेय ने कही. खोरसी में आयोजित कार्यशाला में मंडल पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए इंजी. पाण्डेय ने कहा की देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 11 वर्ष के कार्यकाल में बरसों पहले संकल्पित विषयों को सिद्धि तक पहुंचाया है, जैसे कश्मीर से धारा 370 को हटाना, जिसका संकल्प 1952 में लिया गया था. अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण, जिसका संकल्प 500 साल पूर्व लिया गया था. जी-20 में भारत देश की अध्यक्षता, मजबूत राष्ट्र बनने का परिणाम है, उसी तरह विकसित राष्ट्र का संकल्प 2047 तक पूर्ण कर लिया जाएगा.



इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Big Update : एफआईआर दर्ज होने के बाद विधायक व्यास कश्यप का बड़ा बयान, 'जनहित के मसले पर ऐसे हजारों एफआईआर मंजूर, दबाव की राजनीति से डरने वाले नहीं, जनता के हितों के लिए सड़क की लड़ाई लड़ते रहेंगे'

इसके पूर्व कार्यक्रम के शुभारंभ पर सरस्वती माता, भारत माता, डा.श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, अटल बिहारी बाजपेयी के तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया गया. स्वागत भाषण और कार्यक्रम की रूपरेखा की प्रस्तुति मंडल के अध्यक्ष शिवेंद्र प्रताप सिंह ने की. कार्यक्रम का संचालन कार्यशाला के संयोजक बसंत यादव और आभार प्रदर्शन मंडल महामंत्री उत्तम कुमार सोनी ने किया.

इसे भी पढ़े -  Janjgir Judgement : चाकू से हमला कर हत्या का प्रयास करने वाले आरोपी को 7 साल सश्रम कारावास की सजा

कार्यशाला में प्रमुख रूप से शिवशक्ति कॉलेज के डायरेक्टर प्रशांत दुबे, वरिष्ठ भाजपा नेता सत्यनारायण शर्मा, मंडल महामंत्री राजकुमार साहू, रामकृष्ण सोनी, रजनी देवी साहू मंत्री, दीपक कुमार साहू, पुष्पेन्द्र सिंह, सीताराम उजीर, पुष्पराज त्रिपाठी, नागेन्द्र साहू, पुरूषोत्तम साहू, खेदनाथ साहू, राजेन्द्र आदित्य बूथ अध्यक्ष खरौद, विजयलाल आदित्य पूर्व पार्षद, विजय कुमार यादव, अश्वनी कुमार देवांगन, राखीराम, रंजन प्रसाद, संखनंदन देवांगन, हरीश गिरी गोस्वामी, प्रखर यादव, योगेश भेड़पाल, दुर्गेश देवांगन मोहन पटेल, राकेश कहरा एवं बड़ी संख्या मे मंडल पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे.

error: Content is protected !!