Janjgir News : तहसीलदार की टीम ने 15 ईंट भट्ठों से 4 लाख 40 हजार ईंट जब्त किया, शासकीय भूमि और गोठान में संचालित थे ईंट भट्ठे

जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर क्षेत्र के कनई गांव की शासकीय भूमि और गोठान में संचालित 15 ईंट भट्ठों पर तहसीलदार राजकुमार मरावी की टीम ने कार्रवाई की है और 4 लाख 40 हजार ईंट को जब्त किया है. कनई गांव में 8 संचालकों में ईंट भट्ठे बना रखे हैं. इसकी अवैध संचालन को लेकर प्रशासन को सूचना मिली थी. इसके बाद, तहसीलदार के नेतृत्व में टीम ने कार्रवाई की और 15 ईंट भट्ठों से 4 लाख 40 हजार ईंट को जब्त किया गया है.



इसे भी पढ़े -  CG IPS Transfer : छग के कई जिलों के SP बदले गए,पुलिस विभाग ने आदेश जारी किया, देखिए आदेश... किन्हें, कहां भेजा गया...

error: Content is protected !!