जांजगीर-चाम्पा. बलौदा तहसीलदार अमरनाथ श्याम की टीम ने 10 ईंट भट्ठों में कार्रवाई की है और 9 लाख ईंट की जब्ती की गई है. राजस्व टीम ने बलौदा में 9 और चारपारा गांव में 1 ईंट भट्ठे पर कार्रवाई की है. ये ईंट भट्ठे बिना अनुमति के चल रहे थे. मामले में खनिज अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी.
दरअसल, बलौदा तहसीलदार को बलौदा क्षेत्र में अवैध ईंट भट्ठे संचालित हो रहे हैं. इसके बाद बलौदा तहसीलदार अमरनाथ श्याम ने टीम बनाकर कार्रवाई की. उन्होंने बताया कि क्षेत्र में आगे भी कार्रवाई की जाएगी. इस तरह अवैध कार्य करने वालों में कार्रवाई से हड़कम्प है.