जांजगीर-चांपा में आयोजित होगी जूनियर एवं ओपन वर्ग शतरंज चैंपियनशिप 21 जून को मुकाबला, जिला स्तर पर होगी शतरंज प्रतियोगिता

जांजगीर-चांपा. जिले में प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से जांजगीर-चांपा जिला शतरंज संघ (छ.ग. राज्य शतरंज संघ से मान्यता प्राप्त) द्वारा मिनी वर्ग एवं ओपन शतरंज चौम्पियनशिप 2025 का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता 21 एवं 22 जून 2025, शनिवार व रविवार को होटल हरियाली हेरिटेज, अकलतरा रोड, जांजगीर में आयोजित की जाएगी।



जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष देवेंद्र राठौर, उपाध्यक्ष देवेंद्र यादव सचिव गिरधर गोपाल ने बताया कि प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रातः 9 बजे से होगा, जबकि मैच प्रातः 10 बजे से प्रारंभ होंगे। पुरस्कार वितरण समारोह 22 जून को शाम 6 बजे से होगा।
प्रतियोगिता में अंडर-15, अंडर-17, अंडर-19 आयु वर्ग के बालक एवं बालिकाएं एवं अंडर 19 से ऊपर आयु वर्ग में ओपन प्रतियोगिता में भाग लेंगे। 21 जून को अंडर 15 एवं 19 वर्ग और 22 जून को अंडर 17 एवं ओपन कैटेगरी में प्रतियोगिता होगी। इस प्रतियोगिता केवल जांजगीर-चांपा जिले के खिलाड़ी ही भाग लेने के पात्र होंगे ।

इसे भी पढ़े -  Janjgir Big Action : कलेक्टर जन्मेजय महोबे के निर्देश पर अवैध धान भंडारण व परिवहन पर बड़ी कार्रवाई, 835 क्विंटल धान और 2 वाहन जब्त, इससे पहले जिले में 24 जगहों पर हो चुकी है कार्रवाई...

प्रवेश की अंतिम तिथि 18 जून 2025 निर्धारित की गई है। इसमें भाग लेने के लिए प्रवेश शुल्क अंडर 19 वर्ग तक खिलाड़ियों के लिए 500/- एवं ओपन कैटेगरी में 600 रुपए रखा गया है। प्रत्येक आयु वर्ग में बालक एवं बालिका वर्ग के प्रथम से तीसरे स्थान तक ट्रॉफी तथा चर्तुथ स्थान को मोमेंटो प्रदान किया जाएगा साथ ही अंडर-17 तक के सभी प्रतिभागियों को मेडल व सभी खिलाड़ियों को इ-प्रमाणपत्र से नवाजा जाएगा।

इसे भी पढ़े -  CG Big News : भारतीय जनता पार्टी में संगठनात्मक नियुक्तियां, प्रदेशाध्यक्ष किरणसिंह देव ने की नियुक्ति, विधानसभा प्रभारी, जिला संगठन प्रभारी-सह प्रभारी, प्रकोष्ठ के संयोजक और सहसंयोजक की लिस्ट भी जारी, देखिए पूरी सूची... इन नेताओं को मिली जिम्मेदारी...

प्रतियोगिता में चयनित प्रत्येक आयुवर्ग से चार-चार बालक बालिकाओं का चयन आगामी राज्य स्तरीय चैंपियनशिप के लिए किया जाएगा। खिलाड़ियों को अपनी जन्म तिथि का प्रमाण (जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड या अंकसूची की फोटोकॉपी) अनिवार्य रूप से लाना होगा। अधिक जानकारी के लिए जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष देवेंद्र राठौर से 9691145612 संपर्क किया जा सकता है।

error: Content is protected !!