Pamgarh Attack Arrest : दो भाईयों के ऊपर प्राणघातक हमला, महिला सहित 3 आरोपी गिरफ्तार, पामगढ़ पुलिस की कार्रवाई

जांजगीर-चाम्पा. पामगढ़ पुलिस ने दो भाईयों के ऊपर प्राणघातक हमला करने वाले महिला सहित 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और सभी आरोपियों को न्यायिक रिमांड में भेज दिया है. पुलिस ने आरोपियों से घटना में प्रयुक्त टंगिया, रॉड एवं डंडा को जब्त किया है. गिरफ्तार तीनों आरोपी, भैंसो गांव के रहने वाले हैं.



दरअसल, दो भाई बाली यादव और नान्हू यादव, गांव के बांधाखार खेत तरफ गए थे. वहां रामलखन यादव, भरत लाल यादव, किरण यादव खेत में धान काटने को लेकर गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी देकर टंगिया, रॉड, डंडा से प्राणघातक हमला कर दिया. गंभीर रूप से घायल दोनों भाईयों को इलाज के लिए पामगढ़ के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां गंभीर स्थिति होने पर दोनों भाइयों को हायर सेंटर रेफर किया गया.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Attack Arrest : सास पर प्राणघातक हमला, शराब के नशे में दामाद ने घटना को दिया अंजाम, आरोपी दामाद गिरफ्तार

हमला करने वालों के खिलाफ BNS की धारा 296, 109(1), 3(5) के तहत जुर्म दर्ज कर जांच में जुटी थी.
पुलिस ने प्राणघातक हमला करने वाले आरोपी रामलखन यादव, भरत लाल यादव, किरण यादव को गिरफ्तार करके न्यायिक रिमांड में भेज दिया है.

इसे भी पढ़े -  Akaltara Loot : रास्ता रोककर लूट की घटना को अंजाम देने वाले फरार 2 आरोपी युवक गिरफ्तार, 4 आरोपियों की पहले हो चुकी है गिरफ्तारी

error: Content is protected !!