Sakti Big News : छठवीं बटालियन के आरक्षक की ससुराल गांव के पास पेड़ पर सड़ी-गली लटकी मिली लाश, 2019 में हुई थी शादी, जांजगीर-चाम्पा जिले का रहने वाला था मृतक आरक्षक

सक्ती. जैजैपुर क्षेत्र के कलमीडीह गांव में रायगढ़ के छठवीं बटालियन के आरक्षक बजरंग लाल यादव की फांसी पर लटकी सड़ी गली लाश मिली है. मृतक आरक्षक, जांजगीर-चाम्पा जिले नवागढ़ क्षेत्र के मिस्दा गांव का रहने वाला था. उसकी शादी खम्हारडीह की युवती से 2019 में हुई थी. इस दौरान उसकी पत्नी की रायपुर में इलाज के दौरान 2023 में मौत हो गई थी. उसकी साढ़े 3 साल की बच्ची अपने मामा घर में रहती है.



दरअसल, मिस्दा गांव का आरक्षक बजरंग लाल यादव, कुछ समय पहले छुट्टी पर आया हुआ था. 24 जून की सुबह वह अपने ससुराल गांव खम्हारडीह गया, जहां वह अपने ससुराल घर के सामने बाइक और बेग को छोड़कर चले गया. ससुराल वालों को पता चलने आस-पास खोजबीन की, लेकिन आरक्षक का कुछ पता नहीं चला. 28 जून की देर शाम को कलमीडीह गांव के मोहानी खार के पास बदबू फैलने पर आसपास काम करने वालों ने आकर देखा तो पेड़ पर लटकी लाश मिली थी.

इसे भी पढ़े -  Janjgir News : जिला पंचायत की सामान्य प्रशासन समिति की बैठक आयोजित, इन मुद्दों और समस्याओं पर हुई चर्चा... डिटेल में पढ़िए...

इधर, जांच के दौरान पुलिस को मृतक की पहचान आरक्षक बजरंग लाल यादव के रूप में हुई है, जिसने अज्ञात कारण से पेड़ में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है. पुलिस ने आज पंचनामा कार्रवाई कर शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंप दिया है. मामले में पुलिस द्वारा आगे की जांच की जा रही है.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Protest : ग्रामीणों ने महिला सरपंच के खिलाफ प्रदर्शन कर नवागढ़ जनपद कार्यालय का घेराव किया, विधायक ब्यास कश्यप भी रहे मौजूद

error: Content is protected !!