अकलतरा. श्री ऋषभ विद्योदय महाविद्यालय बनाहिल में जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार मतदाता जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का मुख्य उद्देश्य निर्वाचन प्रक्रिया को अधिक सुगम बनाने के लिए किये जा रहे नवाचारों इत्यादि की जानकारी देना एवं मतदाता सूची में नए मतदाताओं का नाम जोड़ना रहा उक्त कार्यक्रम में महाविद्यालय की नव प्रवेशित छात्राएं एवं बीसीए 3rd की छात्राएं और राष्ट्रीय सेवा कार्यक्रम के छात्रों ने भाग लिया।कार्यक्रम में सर्वप्रथम महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक राहुल राठौर ने छात्रों को ऑनलाइन वोटर सर्विस पोर्टल पर आवेदन करना एवं एपिक कार्ड के बारे में जानकारी दी ।
कार्यक्रम में महाविद्यालय की सहायक प्राध्यापक श्रीमती श्वेता सिंह चंदेल ने सभी छात्रों को एक वोट की कीमत को समझाया एवं मतदान हेतु प्रेरित और जागृत किया उक्त कार्यक्रम में महाविद्यालय प्राचार्य डॉक्टर शिखा सिंह ऋषभ विद्योदय महाविद्यालय बनाहिल, डॉ जे.के. जैन संचालक, अंकित जैन सचिव, कार्यक्रम अधिकारी अरविंद मिरी, डॉ. प्रतिमा रानी द्ववेदी, ओमप्रकाश सोनी, संजीव चौहान, दुर्गा टण्डन, श्रीमती श्वेता सिंह चंदेल, श्रीमती संध्या सिंह, कमलकांत साहू, नवीन आदित्य, प्रभात कश्यप, नागेंद्र कुमार जांगड़े, भूपेन्द्र कुमार, चंद्ररुपा कश्यप,अशोक पाण्डेय, श्रीमती सुनीता पाण्डेय, पायल दास, रश्मि मरकाम, कृष्णकांत चंद्राकर, समरीन मिर्जा, मनीष गंधर्व, आकाश दास, नीरज निर्मलकर, बृजनंदन पटेल, द्वाशराम कश्यप, राजेश कश्यप, एवं छात्र/छात्राओ के साथ साथ राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवक भी उपस्थित रहे।कार्यक्रम को लेकर छात्रों में उत्साह रहा.