जांजगीर-चाम्पा. चाम्पा पुलिस ने गुंडा बदमाश 2 सगे भाई गोपाल पाल, शुभम पाल की गिरफ्तारी की और जुलूस निकाला. इस दौरान दोनों बदमाशों ने कान पकड़कर कहा, ‘मारपीट करना पाप है, कानून हमारा बाप है’. चाम्पा पुलिस ने दोनों बदमाशों का मुख्य मार्ग पर जुलूस निकाला, फिर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
दरअसल, चाम्पा के राधेश्याम देवांगन से शराब पीने के लिए रुपये की मांग की और जब उसने रुपये नहीं दिया तो इन आदतन गुंडा बदमाशों सगे भाई गोपाल पाल और शुभम पाल ने मारपीट की. मामले की रिपोर्ट के बाद चाम्पा पुलिस ने दोनों आरोपी को गिरफ्तार किया और मुख्य मार्ग पर जुलूस निकाला.