हरीश साहू
जांजगीर-बलौदा. बलौदा थाना क्षेत्र के भैंसतरा गांव में बड़ा और दुःखद हादसा हुआ है. नहाने के दौरान डबरी में डूबने से 4 बच्चों की मौत हो गई है. मृतकों में 2 बच्चे भाई-बहन हैं और 2 बच्चे पड़ोस के हैं. मृतक बच्चों में 3 बच्ची और 1 बच्चा है. इनकी उम्र 5 से 8 वर्ष है. घटना के बाद गांव में मातम पसर गया है और परिजन सदमे में है. डबरी में चारों बच्चे के मिलने के बाद बलौदा अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है.
घटना की जानकारी मिलने के बाद अकलतरा विधायक राघवेंद्र सिंह, जिला पंचायत की अध्यक्ष सत्यलता आनंद मिरी और अफसर, बलौदा पहुंचे.
आपको बता दें कि बच्चे, स्कूल से आने के बाद रोज की तरह डबरी में नहाने गए थे. इसके बाद 8 वर्षीय पुष्पांजली श्रीवास, 5 वर्षीय तुषार श्रीवास, 6 वर्षीय ख्याति केेंवट, अंबिका यादव डूब गई. इस दौरान मौके पर कोई नहीं थे. कपड़ा को देखकर डबरी की तलाश की गई, तब बच्चे मिले. इसके बाद बलौदा अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना के बाद मौके पर बलौदा पुलिस, तहसीलदार पहुंचे और पंचनामा कार्रवाई कर शव का पोस्टमार्टम कराया गया है.