जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर में ट्रैफिक पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है और नीली बत्ती लगाकर स्कार्पियो गाड़ी चला रहे नगर सेना के निलंबित जवान प्रफुल्ल तिवारी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 2 हजार का जुर्माना काटा है. साथ ही, नीली बत्ती को गाड़ी से हटाई गई है.
दरअसल, ट्रैफिक पुलिस को सूचना मिली कि नगर सेना के निलंबित जवान द्वारा अपनी स्कार्पियो गाड़ी में नीली बत्ती लगाया हुआ है. इस पर ट्रैफिक पुलिस ने गाड़ी को रुकवाई और 2 हजार का चालान काटा है.