जांजगीर-चाम्पा. जिले की पुलिस द्वारा प्रकाश इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड प्लांट में 2 करोड़ रुपये के ब्राउन शुगर, गांजा, नशीली टेबलेट, सिरप को भट्टी में जलाकर नष्टीकरण किया गया. नष्टीकरण के दौरान एसपी विजय पांडेय, एडिशनल एसपी उमेश कश्यप, बिलासपुर से पर्यावरण संरक्षण अधिकारी सहित पीआईएल के प्रबंधक मौजूद थे.
एसपी विजय पांडे ने बताया कि पिछले 8 माह में जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र से 2 करोड़ के नशीली चीजों को जब्त किया गया था. इसमें ब्राउन शुगर, हीरोइन, गांजा, नशीली टेबलेट सिरप को प्रकाश इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड के भट्ठी में जलाकर नष्टीकरण किया गया.