JanjgirChampa Arrest : दो पक्षों में खूनी संघर्ष का मामला, 1 आरोपी की हुई गिरफ्तारी, दोनों पक्षों के 9 आरोपियों की हो चुकी है गिरफ्तारी… ये था पूरा मामला…

जांजगीर-चाम्पा. पामगढ़ थाना क्षेत्र के धाराशिव गांव में दो पक्षों में खूनी संघर्ष के मामले में पुलिस ने 1 आरोपी अभिषेक गोस्वामी को गिरफ्तार किया है. इस तरह दोनों पक्षों के 9 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है. प्रकरण में एक पक्ष से 6 आरोपी तो दूसरे पक्ष से 3 आरोपी शामिल है. पुलिस ने सभी आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.



पुलिस के मुताबिक, धाराशिव गांव में 21 जून को पुरानी रंजिश के चलते 2 पक्षों ने एक-दूसरे पर तलवार सहित अन्य चीजों से हमला कर दिया था. घटना में दोनों पक्षों को चोट भी आई थी. इस घटना के बाद दोनों पक्षों के 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया था, लेकिन 2 आरोपी को चोट लगी थी, जिनका इलाज चल रहा था. अभी एक दिन पहले 1 आरोपी दिनेश राठौर को गिरफ्तार किया गया था, वहीं दूसरे पक्ष के 1 आरोपी अभिषेक गोस्वामी की गिरफ्तारी अब की गई है. इस तरह प्रकरण में दोनों पक्षों के 9 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है.

इसे भी पढ़े -  Korba Big News : मोटर पम्प निकालते समय कुआं हुआ जमींदोज, एक ही परिवार के 3 सदस्य की मौत, मलबे में दबे लोगों को निकालने का प्रयास...

error: Content is protected !!