JanjgirChampa News : भारतीय गौ क्रांति मंच ने गौ सेवा में समर्पित नरेंद्र साहू को बनाया जिलाध्यक्ष, गौ सेवा के प्रति निष्ठा को देखते संगठन ने सौंपी जिम्मेदारी

जांजगीर चांपा. भारतीय गौ क्रांति मंच ने गौ सेवा में समर्पित नरेंद्र साहू को बड़ी जिम्मेदारी दी है. उसे जांजगीर-चांपा जिले का नया जिलाध्यक्ष नियुक्त किया है. वर्षों से गौ सेवा में सक्रिय नरेंद्र साहू अब संगठन की जिला इकाई का नेतृत्व करेंगे. गौ सेवा के प्रति उनकी निष्ठा को देखते हुये संगठन ने उन्हें यह पद सौंपा है, क्षेत्र में बधाइयों का तांता लगा हुआ है.



जीव सेवा समिति जांजगीर पिछले दो साल से नरेंद्र साहू द्वारा चलाया जा रहा है, जिसमें आसपास के गांव शहरों में निरंतर, पीड़ित, लाचार, बीमार, आंधी, एक्सीडेंटल घायल जख्मी गौवंश जीवों की सेवा उपचार रक्षा हेतु समर्पित संस्था है.

इसे भी पढ़े -  ब्रिलिएंट पब्लिक स्कूल, बनारी, जांजगीर में करियर ब्लूम स्कूल कनेक्ट द्वारा विशेष कार्यशाला का आयोजन

इस सेवा के अंतर्गत गौ तस्करों को पकड़ा जाता हैं एवं कड़ी कार्रवाई की जाती है. अत्यधिक घायल पशुओं को ले जाकर भीमा तालाब स्थित गौशाला में रखकर उसके ठीक होने तक उपचार किया जाता है. ठीक होने के बाद गौ माता, कुत्तों, बंदरों को सुरक्षित जगहों में छोड़ दिया जाता है, जिससे वह अपनी जीवन निर्वाह स्वयं कर सके.

इसे भी पढ़े -  Kharod News : वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू की स्मृति में 'रक्तदान शिविर' और 'प्रतिभा सम्मान समारोह' 12 जनवरी को, खरौद के तिवारीपारा के मिडिल स्कूल में होगा आयोजन... पामगढ़ विधायक समेत अन्य अतिथि होंगे शामिल...

error: Content is protected !!