JanjgirChampa News : भारतीय गौ क्रांति मंच ने गौ सेवा में समर्पित नरेंद्र साहू को बनाया जिलाध्यक्ष, गौ सेवा के प्रति निष्ठा को देखते संगठन ने सौंपी जिम्मेदारी

जांजगीर चांपा. भारतीय गौ क्रांति मंच ने गौ सेवा में समर्पित नरेंद्र साहू को बड़ी जिम्मेदारी दी है. उसे जांजगीर-चांपा जिले का नया जिलाध्यक्ष नियुक्त किया है. वर्षों से गौ सेवा में सक्रिय नरेंद्र साहू अब संगठन की जिला इकाई का नेतृत्व करेंगे. गौ सेवा के प्रति उनकी निष्ठा को देखते हुये संगठन ने उन्हें यह पद सौंपा है, क्षेत्र में बधाइयों का तांता लगा हुआ है.



जीव सेवा समिति जांजगीर पिछले दो साल से नरेंद्र साहू द्वारा चलाया जा रहा है, जिसमें आसपास के गांव शहरों में निरंतर, पीड़ित, लाचार, बीमार, आंधी, एक्सीडेंटल घायल जख्मी गौवंश जीवों की सेवा उपचार रक्षा हेतु समर्पित संस्था है.

इसे भी पढ़े -  Sakti News : चरौदा और सकर्रा सेवा सहकारी समिति में धान खरीदी का प्रदेश कार्यसमिति सदस्य संयोगिता सिंह जूदेव, मालखरौदा जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा के मुख्य आतिथ्य में हुआ शुभारंभ, अन्य जनप्रतिनिधि भी रहे मौजूद

इस सेवा के अंतर्गत गौ तस्करों को पकड़ा जाता हैं एवं कड़ी कार्रवाई की जाती है. अत्यधिक घायल पशुओं को ले जाकर भीमा तालाब स्थित गौशाला में रखकर उसके ठीक होने तक उपचार किया जाता है. ठीक होने के बाद गौ माता, कुत्तों, बंदरों को सुरक्षित जगहों में छोड़ दिया जाता है, जिससे वह अपनी जीवन निर्वाह स्वयं कर सके.

इसे भी पढ़े -  Janjgir : 25वीं छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय कबड्डी जूनियर चयन ट्रायल में 180 खिलाड़ियों ने दिखाया दम, उत्कृष्ट खिलाड़ियों का हुआ चयन, प्रतिभा आपको आगे बढ़ाती है, लेकिन आपका जज़्बा और मेहनत ही आपको असंभव ऊंचाइयों तक ले जाती है : अमर सुल्तानिया

error: Content is protected !!