जांजगीर-चाम्पा. नगर पंचायत खरौद में जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई हुई है. 100 एकड़ सरकारी भूमि पर लगाई गई धान की फसल को नष्ट किया गया है. यह कार्रवाई कलेक्टर के निर्देश के बाद राजस्व और नगर पंचायत की टीम ने की है. इधर, बचे 3 सौ एकड़ की फसल को भी नष्ट किया जाएगा. यहां 5 ट्रैक्टर से फसल को नष्ट करने की कार्रवाई की जा रही है.
दरअसल, खरौद के लोगों ने 4 सौ एकड़ सरकारी जमीन में कब्जा कर रखा है और इसकी शिकायत मिलने के बाद जिला प्रशासन एक्शन मोड में आया. फिर कलेक्टर के निर्देश पर राजस्व टीम, नगर पंचायत की टीम ने मिलकर 5 ट्रैक्टर से 100 एकड़ की फसल को नष्ट कर दिया है. शेष 3 सौ एकड़ की बची फसल को भी नष्ट करने की कार्रवाई जारी है.