जांजगीर-चांपा. बहेराडीह गांव में स्थित वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू किसान स्कूल में हरेली पर्व को बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा.
लोगों का कहना है कि खेती-किसानी के काम में उपयोग आने वाले कृषि उपकरणों, कृषि औजारों को पानी से धोकर विधि-विधानपूर्वक पूजा-अर्चना की जाती है और गाय बैल के पैर को पानी से धोकर गुलाल से तिलक लगाया जाता है और खीर-पूरी के अलावा नमक, गुड़ के साथ अरंड पत्ती खिलाई जाती है.
किसान स्कूल के संचालक दीनदयाल यादव ने बताया कि पिछले साल की भांति इस वर्ष किसान स्कूल में हरेली का पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा.