Malkharouda News : बड़े मुड़पार गांव में ‘एक पेड़ मां के नाम’ तहत संकल्प के साथ प्रधानमंत्री आवास हितग्राही के घर एवं विद्यालय परिसर में किया गया फलदार पौधरोपण, सरपंच, उपसरपंच सहित प्राचार्य रहे मौजूद

मालखरौदा. ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के अंतर्गत विद्यालय परिसर एवं प्रधानमंत्री आवास में फलदार पौधों का सामूहिक रूप से रोपण किया गया. यह आयोजन पर्यावरण संरक्षण और पारिवारिक भावनाओं को जोड़ने की दिशा में एक सशक्त प्रयास रहा, जिसमें विद्यार्थियों ने सम्मान में पौधे लगाकर उन्हें एक विशेष संदेश दिए. इस दौरान कार्यक्रम में अतिथि के रूप में सरपंच दिलदार खूंटे, स्कूल में प्राचार्य शिवनाथ लहरे, उपसरपंच, पंच सहित शिक्षक, छात्र-छात्रा, गांव के गणमान्य नागरिक मौजूद थे.



अतिथियों ने कहा कि पौधारोपण केवल एक पर्यावरणीय जिम्मेदारी नहीं, बल्कि यह भावनात्मक रूप से भी गहराई से जुड़ा कार्य है. जब हम एक पौधा अपनी मां के नाम पर लगाते हैं, तो उसमें केवल पर्यावरण का संरक्षण नहीं होता, बल्कि उसमें हमारे संस्कार, संवेदना और परिवार के प्रति हमारी श्रद्धा भी शामिल होती है. उन्होंने छात्रों से आह्वान किया कि वे अपने घरों के आसपास भी पौधे लगाएं और उसकी देखरेख करें ताकि आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ और हरित वातावरण मिल सके.

पौधरोपण कार्यक्रम के अंत में विद्यार्थियों ने यह संकल्प लिया कि वे न केवल लगाए गए पौधों की नियमित देखरेख करेंगे, बल्कि समाज में भी पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाने का कार्य करेंगे. यह आयोजन न केवल विद्यालय के लिए गौरव का विषय बना, बल्कि यह एक सामाजिक प्रेरणा भी बन गया कि हर व्यक्ति अगर एक पेड़ अपने माता-पिता के नाम पर लगाए, तो धरती को हरित और सुरक्षित बनने से कोई भी रोक सकता.

error: Content is protected !!