जांजगीर-चाम्पा. नवागढ़ थाना का स्कूल और कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने भ्रमण कराया गया. छात्र-छात्राओं को लेकर पुलिस की कार्यप्रणाली के बारे में समझाया गया, किस तरह से पुलिस काम करती है. इस दौरान उन्हें सायबर अपराध और यातायात नियमों के बारे में बताया गया और हेल्पलाइन नंबरों के बारे में जानकारी दी गई. इसके अलावा पर्यावरण के प्रति जागरूक करने थाना परिसर में बड़ी संख्या में पौधरोपण किया गया.
इस मौके पर नगर पंचायत नवागढ़ के अध्यक्ष अर्चना देवांगन, उपाध्यक्ष निरंजन कोसले, नवागढ़ थाना प्रभारी अशोक वैष्णव, सभी पार्षदगण सहित थाना स्टाफ मौजूद थे.