Sakti Action : रेत का अवैध परिवहन और उत्खनन करते 6 ट्रैक्टर और 1 चेन माउंटेन जब्त, कलेक्टर के निर्देश पर खनिज विभाग की टीम ने करही और उपनी से की गई कार्रवाई

सक्ती. कलेक्टर अमृत विकास तोपनो के निर्देश पर खनिज विभाग की टीम ने रेत का अवैध उत्खनन एवं परिवहन करते 6 ट्रैक्टर और 1 चेन माउंटेन को जब्त किया है. वाहनों पर खनिज अधिनियम के तहत जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी.



दरअसल, कलेक्टर अमृत विकास तोपनो को रेत का अवैध परिवहन और उत्खनन की सूचना मिलने पर उन्होंने खनिज विभाग की टीम को कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे. खनिज विभाग की टीम ने डबरा के उपनी के महानदी से 1 चेन माउंटेन को जब्त किया है, वहीं करही से रेत का अवैध परिवहन करते 6 ट्रैक्टर को जब्त किया है.

इसे भी पढ़े -  Janjgir Big News : घर के भीतर अधेड़ का शव मिला, बदबू आने पर ग्रामीणों ने पुलिस को दी सूचना, मौके पर पहुंची सिटी कोतवाली पुलिस...

error: Content is protected !!