जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा थाना क्षेत्र के दर्रीटांड में 45 वर्षीय साहस राम नायक ने अपने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है. मामले में पुलिस द्वारा आगे की जांच की जा रही है.
पुलिस के मुताबिक, दर्रीटांड निवासी साहस राम नायक ने अपने घर के रूम में फांसी लगाकर खुदकुशी कर लिया है. घटना की जानकारी परिजन को मिलने पर पुलिस को इसकी सूचना दी गई. मामले में पुलिस द्वारा जांच किया जा रहा है. शव का कल 19 अगस्त को पोस्टमार्टम किया जाएगा. परिजन के बयान के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी कि आखिरकार साहस राम ने खुदकुशी क्यों की है ?