Korba Loot : दुकान में बैठी महिला से चेन स्नेचिंग, CCTV में घटना कैद, …इसी तरह की वारदात जांजगीर में भी हुई…

कोरबा. हरदीबाजार थाना क्षेत्र की रेलडबरी के पास दुकान में बैठी महिला से सामान लेने के बहाने चेन स्नेचिंग करके आरोपी फरार हो गया है. यह घटना दुकान में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई है. महिला ने इसकी सूचना थाने में की है और पुलिस आरोपी की पतासाजी में जुट गई है. लूट की वारदात जिस अंदाज में हुई है, उससे समझा जा सकता है कि बदमाशों में पुलिस का कितना खौफ है ?



इसे भी पढ़े -  Akaltara Knife Attack : कोटगढ़ गांव में चाकूबाजी, युवक घायल, अकलतरा अस्पताल में भर्ती, बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस...

दरअसल, शातिर बदमाश ने दुकान में बैठी महिला से सामान लेने के बहाने, उसके गले से चेन को झपट्टा मारकर लूट लिया है और मौके से फरार हो गया है. CCTV फुटेज के आधार पर आरोपी की पतासाजी में पुलिस जुटी हुई है.

आपको बता दें, इसी तरह लूट की वारदात जांजगीर क्षेत्र के लछनपुर गांव में हुई है, जहां सरपंच के पिता के गले में पहले लॉकेट को छीनकर 2 बदमाश भागे हैं. वह भी दुकान में अकेला था.

इसे भी पढ़े -  Sakti Loot Arrest : डेढ़ माह बाद बाइक की लूट की घटना को अंजाम देने वाला फरार आरोपी गिरफ्तार, एक अन्य आरोपी की पहले हो चुकी है गिरफ्तारी, सक्ती थाना क्षेत्र का मामला

error: Content is protected !!