जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा पुलिस ने गांजा पीते 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और सभी आरोपियों को न्यायिक रिमांड में भेज दिया है. पुलिस ने मामले में गिरफ्तार आरोपी किशन पांडेय, निखिल गरुड़, रूपेश चौहान, धर्मेंद्र यादव, सुनील सारथी, टीकाराम टंडन के खिलाफ BNS की धारा NDPS एक्ट 27 के तहत जुर्म दर्ज किया है. गिरफ्तार आरोपी किशन पांडेय बिलासपुर जिले का और अन्य 5 आरोपी अकलतरा के रहने वाले हैं.



दरअसल, पुलिस को सूचना मिली थी कि अकलतरा के वार्ड 13 सब्जी मंडी के पीछे कुछ लोगों के द्वारा गांजा, सुलेशन पीकर बैठे रहते हैं और आने जाने वाले लोगों को गाली-गलौज करते हैं. मना करने पर भी नहीं मानते. पुलिस ने मौके से गांजा पीते, सुलेशन सूंघते 6 आरोपियों को गिरफ्तार करके न्यायिक रिमांड में भेज दिया है.






