Akaltara News : श्री ऋषभ विद्योदय महाविद्यालय, बनाहिल अकलतरा एवं श्री ऋषभ औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में फहराया गया तिरंगा

अकलतरा. श्री ऋषभ विद्योदय महाविद्यालय, बनाहिल अकलतरा एवं श्री ऋषभ औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में 15 अगस्त 2025 को स्वतंत्रता दिवस का जश्न बड़े उत्साह और जोश के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में राधिका महंत सहगल ( नगर पंचायत अध्यक्ष नरियरा) सुधा शर्मा(महिला सशक्तिकरण समाजसेवी), अजय कुमार ( सरपंच बनाहिल ) , डॉक्टर जे के जैन, डॉक्टर शिखा सिंह, नवीन कुमार आदित्य पार्षद, पंच गण, एवं पहल संगठन के कार्यकर्ता उपस्थित थे।



छात्र-छात्राओं ने रैली निकालकर और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इन कार्यक्रमों में देशभक्ति गीत, नृत्य और भाषण शामिल थे।
मुख्य अतिथियों ने स्वतंत्रता दिवस के महत्व और इतिहास के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने छात्रों को देश के स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदानों और उनके योगदान के बारे में बताया। कार्यक्रम का शुभारंभ तिरंगे झंडे के विधिवत पूजा और ध्वजारोहण के साथ हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथियों ने राष्ट्रगान के साथ तिरंगा फहराया एवं छात्रों ने देशभक्ति गीतों और नृत्यों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। छात्रों ने स्वतंत्रता दिवस के महत्व और देश के विकास में युवाओं की भूमिका पर अपने विचार व्यक्त किए। महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा बारहमासी सॉन्ग में नृत्य प्रस्तुत किया गया।
इस अवसर पर छात्रों ने स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि दी और उनके बलिदानों को याद किया। मुख्य अतिथियों ने भी अपने संबोधन में स्वतंत्रता के महत्व और देश के विकास में युवाओं की भूमिका पर प्रकाश डाला ।

इसे भी पढ़े -  Janjgir Judgement : पुलिस अभिरक्षा से फरार आरोपी को 6 माह के कठोर कारावास एवं अर्थदंड की सजा, प्रथम श्रेणी न्यायालय का फैसला

कार्यक्रम की इसी कड़ी में आगे बढ़ते हुए सत्र 2023 – 24 में शाहिद नंद कुमार पटेल विश्वविद्यालय के मेरिट लिस्ट में अपना नाम अंकित किये 20 छात्र-छात्राओं को महाविद्यालय के तरफ से प्रशस्ति और मेडल प्रदान किया गया साथ ही साथ पहल संगठन के कार्यकर्ताओं के द्वारा भी मेरिट लिस्ट छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।
तथा मुख्य अतिथि सुधा शर्मा जी के द्वारा 5 दिन की फ्री कोर्सेज जैसे की मेहंदी पार्लर एवं केक बनाना के बारे में भी बताया गया उन्होंने बताया कि इस प्रोग्राम में छात्र-छात्राओं को श्रीमती सुधा शर्मा जी स्वयं ही मेहंदी बनाना केक बनाना एवं पार्लर में जो बेसिक कोर्स होते हैं उन सब के बारे में 5 दिन की फ्री क्लासेस महाविद्यालय एवं प्रशिक्षण संस्थान के छात्र-छात्राओं को फ्री कास्ट प्रोवाइड कराई जाएगी और
महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं के लिए मटकी फोड़ प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं के साथ-साथ महाविद्यालय की प्राचार्य एवं प्राध्यापक गणों ने भी अपनी अपनी भागीदारी प्रस्तुत की।

इसे भी पढ़े -  Birra Big News : बिर्रा में 2 क्लिनिक को सील किया गया, बम्हनीडीह तहसीलदार, बीएमओ और औषधि निरीक्षक की टीम ने की कार्रवाई

आज के इस कार्यक्रम डॉ. शिखा सिंह प्राचार्या श्री ऋषभ विद्योदय महाविद्यालय बनाहिल, अंकित जैन सचिव, डॉ. जे.के. जैन सर संचालक, नवीन कुमार आदित्य अरविंद मिरी, एवं समस्त प्राध्यापकगण डॉ. प्रतिमा रानी द्ववेदी, डॉ राकेश सोनी, डॉ दुर्गेश डॉ. सेजल मिश्रा , ओमप्रकाश सोनी, संजीव चौहान, दुर्गा टण्डन, श्रीमती श्वेता सिंह चंदेल, श्रीमती संध्या सिंह, कमलकांत साहू, नवीन आदित्य, प्रभात कश्यप, नागेंद्र कुमार जांगड़े, भूपेन्द्र कुमार, भगवती, श्रीमती हितेश्वरी, हर्षिका, चंद्ररुपा कश्यप, श्री अशोक पाण्डेय, श्रीमती सुनीता पाण्डेय, पायल दास, रश्मि मरकाम, कृष्णकांत चंद्राकर, समरीन मिर्जा, मनीष गंधर्व, सोनम साहू, संजना भास्कर, अर्जुन दास मोहले, श्रीमती श्रद्धा राठौर , आकाश दास, नीरज निर्मलकर, बृजनंदन पटेल, द्वाशराम कश्यप, राजेश कश्यप, एवं छात्र/छात्राएं उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़े -  Janjgir Suicide : युवती ने जहर का किया सेवन, अस्पताल में इलाज के दौरान हुई मौत, पुलिस कर रही जांच

error: Content is protected !!