Janjgir Arrest : सट्टा-पट्टी खेलाने वाले सटोरिया को नैला चौकी पुलिस ने जूना तालाब के पास से किया गिरफ्तार

जांजगीर-चांपा. नैला चौकी पुलिस ने सट्टा-पट्टी खेलाने वाले सटोरिया जावेद खान को जूना तालाब के पास से गिरफ्तार किया है और सटोरिया के खिलाफ जुआ एक्ट की धारा के तहत जुर्म दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है.



पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि जावेद खान के द्वारा सट्टा-पट्टी खेलाया जा रहा है. इसकी सूचना पर पुलिस ने दबिश दी और सटोरिया जावेद खान के कब्जे से सट्टा पट्टी लिखा कागज और 870 रूपये जब्त किया है.

इसे भी पढ़े -  Janjgir News : क़ृषि क्षेत्र में नवाचार करने वाले पांच किसान हुए सम्मानित, जांजगीर-चाम्पा के अलावा सक्ती और रायगढ़ के किसानों का हुआ सम्मान

पुलिस ने सटोरिया जावेद खान के खिलाफ जुआ एक्ट की धारा 7 के तहत जुर्म दर्ज कर गिरफ्तार किया है और उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है.

error: Content is protected !!