Champa Big News : बीडीएम अस्पताल में लापरवाही से गई मासूम की जान, परिजन ने लगाया आरोप… ये है पूरा मामला…

जांजगीर-चाम्पा. चांपा के बीडीएम अस्पताल में लापरवाही सामने आई है. परिजन का आरोप है कि समय रहते उचित इलाज नहीं मिलने से 23 माह के मासूम की जान चली गई है. इस मामले को लेकर स्थानीय नेता, बीडीएम अस्पताल पहुंचे और डॉक्टरों से जवाब-तलब किया.



यहां निखिल देवांगन ने कहा कि उसका 23 माह का बच्चा आयुष देवांगन को सांप ने डस लिया था. बच्चे को चांपा के बीडीएम अस्पताल लाया गया था, जहां डॉक्टर और वैक्सीन मौजूद नहीं थी. नर्स के द्वारा निखिल देवांगन से कहा गया कि आप बच्चे को प्राइवेट अस्पताल ले जाओ, तब निखिल देवांगन द्वारा बच्चे को प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया. यहां डॉक्टर ने बच्चे को अन्य अस्पताल रेफर कर दिया. इससे 23 माह के आयुष देवांगन की रास्ते में मौत हो गई.

इसे भी पढ़े -  Akaltara News : श्री ऋषभ विद्योदय महाविद्यालय बनाहिल में महिला सशक्तिकरण के अंर्तगत कम्युनिटी सर्विस प्रोजेक्ट का हुआ समापन, मुख्य अतिथि के रूप में एडिशनल एसपी उमेश कश्यप हुए शामिल, सायबर क्राइम से बचाव की दी जानकारी

इधर, बीडीएम अस्पताल के प्रभारी नवल किशोर ध्रुव ने कहा कि अस्पताल में सांप के डसने का वैक्सीन उपलब्ध है और अगर किसी स्टाफ ने वैक्सीन नहीं होने की बात कही है तो यह गंभीर लापरवाही है. इसकी जानकारी उच्च अधिकारियों को दी जाएगी और जांच के बाद विधिवत कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़े -  Pratibha Samman : वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू की स्मृति में 'प्रतिभा सम्मान समारोह' आज, घिवरा के शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल में होगा आयोजन

error: Content is protected !!