जांजगीर-चाम्पा. चांपा के कोटाडबरी की सब्जी मंडी में खड़ी इलेक्ट्रिक स्कूटी की चोरी का मामला सामने आया है. पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है और जांच में जुटी हुई है.
आज शनिवार शाम 5 बजे के करीबन पुलिस ने बताया कि विशाल पटेल सुबह सब्जी लेने के लिए कोटाडबरी की सब्जी मंडी गया था और इलेक्ट्रिक स्कूटी को वहीं पर खड़ी कर सब्जी लेने के लिए चला गया था. जब विशाल पटेल, सब्जी लेकर वापस स्कूटी के पास गया तो, वहां पर स्कूटी नहीं था.
पुलिस ने इलेक्ट्रिक स्कूटी की चोरी करने वाले अज्ञात चोरों के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है और जांच में जुटी हुई है.