जांजगीर.-चाम्पा. चाम्पा स्थित गणेश मंदिर में चोरी का मामला सामने आया है. वह गणेश चतुर्थी के दूसरे दिन. चोरों ने दान पेटी को तोड़कर चोरी की है. CCTV में 3 बदमाश कैद हुए हैं. मंदिर के गेट के ऊपर लगे स्वास्तिक को काटकर 1 चोर भीतर गया था और 2 चोर बाहर थे.
गणेश मंदिर में चोरी की सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और CCTV के आधार पर पुलिस जांच कर रही है. जिस तरह चोरी की घटना हुई है, उससे लग रहा है कि पहले चोरों ने रेकी की है, फिर चोरी की है. फिलहाल, दानपेटी में कितनी रकम थी, यह पता नहीं चला है. पुलिस द्वारा मामले में जांच की जा रही है.