निधन – उदेराम गबेल

बहेराडीह. समीपस्थ ग्राम जाटा के प्रतिष्ठित नागरिक उदेराम गबेल का शनिवार, 16 अगस्त को आकस्मिक निधन हो गया। वे भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्त्ता थे। उनका अंतिम संस्कार स्थानीय मुक्तिधाम में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर स्वजातीय बंधुओ के अलावा अंचल के गणमान्य नागरिक और भाजपा कार्यकर्त्ता बड़ी संख्या में शामिल हुए।



इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Big Update : उपसरपंच की लापता होने का मामला, सरपंच पति समेत 9 लोगों को बिर्रा पुलिस ने हिरासत में लिया, महानदी में उपसरपंच की खोजबीन जारी, ड्रोन की भी ली जा रही मदद... ग्रामीणों ने किया था चक्काजाम...

error: Content is protected !!