जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर क्षेत्र के बोड़सरा गांव की 21 वर्षीय नवविवाहित महिला नेहा साहू की नहाने के दौरान बिजली करंट की चपेट में आने से मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्च्युरी में रखवा दिया है. मामले में पुलिस द्वारा जांच की जा रही है.
पुलिस के मुताबिक, कोरबा जिले के बांकीमोंगरा की नेहा साहू की शादी 1 साल पहले बोड़सरा गांव के अनिकेत साहू से हुई थी. घर में नहाने के दौरान बिजली करंट की चपेट में आकर नवविवाहित महिला नेहा साहू की मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्च्युरी में रखवा दिया है. आज 19 अगस्त को शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा. इसके बाद स्थिति स्पष्ट होगी.