Janjgir News : स्व. हरनारायण तिवारी की स्मृति में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर 5 अगस्त को

जांजगीर. ग्राम पंचायत भवन कन्हाईबंद में 5 अगस्त को सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक स्व. हरनारायण तिवारी की स्मृति में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित होगा. शिविर में विशेष सहयोगी हंसवाहिनी ब्लड सेंटर सरकंडा बिलासपुर है. यहां विनोद गोयल सरपंच, माधुरी चित्रभान सिंह राठौड़ उपसरपंच, एकता रजनीकांत तिवारी पूर्व सरपंच, प्रभाकर तिवारी पूर्व सरपंच, उमेश कुमार राठौर प्राधिकृत अधिकारी सेवा सहकारी समिति पहुंचेंगे.



आयोजक शंकर पटेल, भागीरथी उजीर, जीवन लाल कश्यप, कन्हैया यादव, रिंकू पाठक, विकाश राठौर, तिजाऊ बरेठ, बलदाऊ पटेल, जय यादव, रितेश यादव, विनीत यादव, राकेश उजीर, दिग्विजय उजीर, दुर्गेश उजीर, रमेश पटेल,
जगदीश पटेल, प्रकाश यादव, घनश्याम राठौर, शिवशंकर यादव,
किशन यादव, संतोष यादव, अजित यादव, जगमोहन दास,
बल्लू तिवारी, प्रशांत पटेल, बलवंत पटेल, अनिल यादव, मूलचंद यादव, नरेश पटेल, धनंजय उजीर, डॉ मनीष राठौर, अनिकेत राठौर, जयराम बरेठ, अमित यादव, खोलबहरा बरेठ, दीपेश राठौर, दुर्गेश पटेल, युवराज पटेल तैयारी में जुटे हुए हैं.

इसे भी पढ़े -  Sakti Loot Arrest : डेढ़ माह बाद बाइक की लूट की घटना को अंजाम देने वाला फरार आरोपी गिरफ्तार, एक अन्य आरोपी की पहले हो चुकी है गिरफ्तारी, सक्ती थाना क्षेत्र का मामला

error: Content is protected !!