जांजगीर-चाम्पा. जिले में आयुर्वेद विभाग में अलग-अलग पदों में भर्ती हो रही है, लेकिन औषधालय सेवक की भर्ती में हैरान करने वाली बात सामने आई है. 10 पदों के लिए 30 अभ्यर्थियों की वरियता सूची जारी हुई है और इनमें शुरू के 10 अभ्यर्थियों के 100-100 फीसदी अंक है. आठवीं की अंकसूची के आधार पर इस नियुक्ति को होना है, वहीं 10 अभ्यर्थियों के 100-100 फीसदी अंक होने के बाद सवाल खड़ा हो गया है कि क्या यह सम्भव है कि सभी विषय में 100 फीसदी अंक आ जा जाए, वह भी सभी 10 लोगों को 100-100 फीसदी अंक मिले ? 100-100 अंक पाने वाले अभ्यर्थी, छग के अलग-अलग जिले के हैं.
जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ. प्रकाश सिंह का कहना है कि वरीयता सूची बनी तो यह देखकर हैरानी हुई है. शिक्षा विभाग से अभ्यर्थियों की अंकसूची का सत्यापान कराया जाएगा. शिक्षा विभाग की रिपोर्ट के बाद अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा.
इधर, कांग्रेस विधायक ब्यास कश्यप ने कहा है कि 10 पदों की भर्ती में शुरू के 10 अभ्यर्थियों के 100-100 फीसदी अंक होना, हैरान करने वाली बात है. मामले की गम्भीरता से जांच होना चाहिए. सुनकर अटपटा लग रहा है कि कैसे 100 फीसदी अंक लाया जा सकता है, वह भी सभी विषयों में. 10 पद के लिए 10 लोगों के 100 फीसदी अंक होना, सवाल खड़ा करता है ?